मोदी कैबिनेट की मंजूरी के बाद वन नेशन-वन इलेक्शन पर जल्द बिल लाएगी सरकार, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश

One Nation One Election: रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति की रिपोर्ट सुझाव दिए गए हैं कि देश में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने चाहिए। इसके बाद 100 दिन के भीतर एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की गयी।

एक राष्ट्र, एक चुनाव।

One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी के बाद मोदी सरकार इसे मौजूदा कार्यकाल में ही लागू करने की तैयारी कर रही है। ऐसी चर्चा है कि सरकार जल्द इससे जुड़ा बिल ला सकती है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इस बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है।
बता दें, मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी का अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया था। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मार्च में रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद यह रिपोर्ट बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश की गयी।

2029 से एक साथ चुनाव कराने की हो सकती है सिफारिश

सूत्रों ने बताया कि विधि आयोग सरकार के तीन स्तरों - लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और नगर पालिकाओं तथा पंचायतों जैसे स्थानीय निकायों के लिए 2029 से एक साथ चुनाव कराने और त्रिशंकु सदन जैसे मामलों में एकता सरकार बनाने के प्रावधान की सिफारिश कर सकता है।
End Of Feed