Vishwakarma Yojana: पारंपरिक कौशल के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी मोदी सरकार, पीएम ने लाल किले से किया ऐलान

Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करेंगे।

Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करेंगे। सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश में 25 हजार जन औषधि केंद्र बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे।
इसे पहले उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
End Of Feed