आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, गजनवी फोर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स पर लगा प्रतिबंध

मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स यानि कि जेकेजीएफ घुसपैठ की कोशिशों, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी, आतंकवादी हमलों और सुरक्षा बलों को धमकियां देने में शामिल रहा है। यही कारण है कि मोदी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

मोदी सरकार ने दो आतंकवादी समूहों पर प्रतिबंध लगाया; एक व्यक्ति को आतंकवादी घोषित किया

हरविंदर सिंह संधू मोदी सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। केंद्र ने जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका गठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों की मदद करने के लिए किया गया था। इसके अलावा सरकार ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका उद्देश्य पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना है।

संबंधित खबरें

एक को आतंकी घोषित

संबंधित खबरें

एक अलग अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा को आतंकवादी घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, जेकेजीएफ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ प्रयासों, मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी, आतंकवादी हमले करने और सुरक्षाबलों को नियमित रूप से धमकियां देने मे शामिल रहा है। यह संगठन भारत के विरूद्ध आतंकवादी संगठनों से जुड़ने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को उकसाने के वास्ते सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल भी करता रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed