मोदी सरकार ने की नई पेंशन योजना की घोषणा, अब मिलेगा UPS के तहत कर्मचारियों को पैसा, जानें यूनीफाइड पेंशन स्कीम की हर डिटेल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है।

केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना की घोषणा की

मुख्य बातें
  • केंद्र की नई पेंशन नीति
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम
  • कर्मचारियों के पास अब पेंशन विकल्प चुनने का अधिकार

मोदी सरकार ने कर्मचारियों के लिए नई पेंशन नीति की घोषणा की है। नई पेंशन नीति का नाम यूनीफाइड पेंशन स्कीम या यूपीएस होगा। इसके तहत अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा।

केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- "आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है। 50% सुनिश्चित पेंशन योजना का पहला स्तंभ है। दूसरा स्तंभ सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन होगी।एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। कर्मचारियों के पास एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा।"

End Of Feed