One Rank One Pension: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, वन रैंक वन पेंशन स्कीम में संशोधन को दी मंजूरी

One Rank One Pension: 1 जुलाई, 2019 से 30 जून, 2022 तक के बकाया की गणना लागू महंगाई राहत के अनुसार लगभग 23,638 करोड़ रुपये की गई है। यह व्यय ओआरओपी के मद में चल रहे व्यय के अतिरिक्त है। इसकी मांग सेना के रिटायर जवानों की तरफ से काफी समय से की जा रही थी।

वन रैंक, वन पेंशन में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिये ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।

ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि इसका लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशनधारकों को भी मिलेगा।उन्होंने बताया कि इसके कारण सरकारी कोष पर प्रति वर्ष 8450 करोड़ रूपये का भार पड़ेगा । ठाकुर ने कहा कि इसे एक जुलाई, 2019 से लागू किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि इसके तहत जुलाई 2019 से जून 2022 तक की अवधि का एरियर या बकाया भी दिया जायेगा जिसके मद में 23,638.07 करोड़ रूपये की राशि बनती है। उन्होंने कहा इसका लाभ सभी रक्षा बलों से सेवानिवृत होने वाले और परिवार पेंशनधारकों को मिलेगा।

End Of Feed