मोदी है तो मुमकिन है... संसद से महिला आरक्षण बिल पास होने पर बोलीं स्मृति ईरानी

Women Reservation Bill: संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

Women Reservation Bill: संसद में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ईरानी ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि "मोदी है तो मुमकिन है" केवल एक कहावत नहीं है। लंबे समय से महिला आरक्षण अधिनियम बनने का रास्ता साफ होने के बाद गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने अक्सर यह कहावत सुनी है कि मोदी है तो मुमकिन है। आज पीएम ने फिर से साबित कर दिया है कि ये खोखले शब्द नहीं हैं।

महिला आरक्षण बिल जिसने गुरुवार को राज्यसभा में अपनी अंतिम विधायी बाधा दूर कर ली। यह लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी देता है। लोकसभा में मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उच्च सदन ने गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। जिसका शीर्षक नारी शक्ति वंदन अधिनियम है। जिसमें 214 सदस्यों ने समर्थन में मतदान किया और किसी ने भी विरोध में मतदान नहीं किया।

इस बिल को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी सहमति के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। बुधवार को 27 वर्षों से लंबित इस ऐतिहासिक कानून को संसद के चल रहे विशेष सत्र के दौरान भारी समर्थन मिला, जिसके पक्ष में 454 वोट पड़े।

End Of Feed