'मोदी हटाओ, देश बचाओ' अभियान, AAP ने फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल, कैंपेन शुरू करने की घोषणा की- Video

Modi Hatao Desh Bachao: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि वह बृहस्पतिवार को यहां जंतर-मंतर से "मोदी हटाओ, देश बचाओ" अभियान की शुरुआत करेगी।

Gopal rai

आप नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Modi Hatao Desh Bachao campaign: आप नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी एक आम बैठक आयोजित करेगी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान समेत कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

गोपाल राय ने कहा, 'देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित इस बैठक के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा होंगे। आम आदमी पार्टी इस बैठक के दौरान 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' नामक अभियान शुरू करेगी।'

यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर "मोदी हटाओ, देश बचाओ" लिखे हुए पोस्टर दिखाई दिए थे।

दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर 49 प्राथमिकी दर्ज की है।गोपाल राय ने कहा, 'प्रधानमंत्री को "मोदी हटाओ, देश बचाओ" जैसे नारों के दीवारों पर लिखे जाने से डर लग रहा है। अब देश के लोगों की आवाज को पुलिस द्वारा गिरफ्तारियों और प्राथमिकी दर्ज करने से नहीं दबाया जा सकेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited