Rahul Gandhi:'मोदी उपनाम मामले' में रांची से राहुल गांधी को झटका, कोर्ट में पेशी से छूट से इनकार
Modi Surname case: रांची की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 'मोदी उपनाम मामले' में व्यक्तिगत पेशी से छूट की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी उनके खिलाफ रांची में प्रदीप मोदी नाम के व्यक्ति ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था
'मोदी उपनाम मामले' में व्यक्तिगत पेशी से छूट की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज
Rahul Gandhi Modi Surname case: झारखंड की एक अदालत ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर 2019 के एक मानहानि के मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। गुजरात की सूरत की एक कोर्ट द्वारा इसी मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने और दो साल जेल की सजा सुनाए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बात सामने आई है। उनकी सजा के बाद, राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने 'मोदी उपनाम' (Modi Surname) वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की है।
संबंधित खबरें
न्यायमूर्ति हेमंत ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को कोई अंतरिम संरक्षण देने से भी इनकार कर दिया और कहा कि छुट्टी से आने के बाद फैसला सुनाया जाएगा, कोर्ट ने तब तक के लिए राहुल गांधी को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार किया।
जान लें मामला क्या है?
कर्नाटक के कोलार शहर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा 'मोदी' उपनाम की टिप्पणी करने के बाद एक वकील प्रदीप मोदी ने 2019 में रांची में शिकायत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान, राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था, "नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सभी का उपनाम मोदी कैसे है। सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है?"
याचिकाकर्ता ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांधी की टिप्पणी मोदी उपनाम/शीर्षक वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ थी और अपमानजनक और मानहानिकारक थी। याचिकाकर्ता ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। झारखंड में राहुल गांधी के खिलाफ कुल तीन मानहानि के मामले लंबित हैं-एक चाईबासा में और दो मामले रांची में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Delhi Vidhan Sabha Chuanv 2025 Date LIVE: आज हो जाएगा दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, 2 बजे EC की प्रेस कांफ्रेंस
HMPV वायरस के बढ़ रहे केस, अब तमिलनाडु में दो और लोग संक्रमित, देश में कुल 5 मामले
आज की ताजा खबर 7 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: पटना में भूकंप के झटके, असम में कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे...तमिलनाडु में HMPV के दो मामले सामने आए
डल्लेवाल के रक्तचाप में हो रहा उतार-चढ़ाव, बिगड़ रही हालत, डॉक्टरों ने जताई चिंता
Bharatpol: इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में 'भारतपोल', इसकी जरूरत क्यों पड़ी, कैसे करेगा काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited