विश्व कप सेमीफाइनल के हीरो रहे मोहम्मद शमी: बोले कांग्रेसी- जब ट्रोल किया जा रहा था तब राहुल गांधी ही खड़े थे साथ

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदोलत भारत 70 रन से न्यूजलैंड को रहा दिया। इस पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने याद दिया कि जब 2021 में पाकिस्तान से हार के बाद शमी को ट्रोल किया जा रहा था तब राहुल गांधी ही उनके साथ खड़े थे।

Mohammed Shami, Rahul Gandhi

मोहम्मद शमी को लेकर ट्रोलर को राहुल गांधी ने दिया था जवाब

World Cup 2023: भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी के सात विकेट चटकाए। पूरा वानखेड़े स्टेडियम शमी-शमी से गूज रहा था। देश जश्न में डूबा है। इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी उस समय की याद दिला दी जब 2021 में पाकिस्तान से भारत की हार के लिए शमी को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। जब लोग हिंदू-मुस्लिम को लेकर उन्माद में थे तो केवल राहुल गांधी ही शमी के साथ खड़े थे। मोहम्मद शमी पर राहुल गांधी के 25 अक्टूबर 2021 के ट्वीट को शेयर करते हुए श्रीनिवास ने लिखा कि आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त Mohd Shami को गालियां दे रहे थे, तब Shami के साथ सिर्फ @RahulGandhi खड़े थे। राहुल गांधी ने लिखा था कि मोहम्मद #शमी हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता। उन्हे माफ कर दो। 2021 में टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में भारत के पाकिस्तान से हारने के बाद 2021 में सोशल मीडिया ट्रोल्स ने शमी को उनके धर्म के लिए निशाना बनाया। राहुल गांधी के अलावा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित राजनेताओं ने ट्रोलिंग की निंदा की और शमी का समर्थन किया था।

बुधवार को शमी के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। शमी ने विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी! उनके लगातार मैच विजेता प्रदर्शन ने उन्हें इस विश्व कप में एक असाधारण खिलाड़ी बना दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश में शमी के प्रदर्शन का जिक्र किया गया। उन्होंने लिखा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस खेल में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद की गेंदबाजी को लोग याद रखेंगे। आने वाली पीढ़ियों के लिए क्रिकेट प्रेमी। अच्छा खेला शमी!

जैसे ही शमी अपने सेमीफाइनल प्रदर्शन के लिए ट्रेंड कर रहे थे। दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के एक्स (पहले ट्विटर के रूप में जाना जाता था) हैंडल ने दिल्ली पुलिस के साथ इस उम्मीद में मजाक किया कि शमी पर मुंबई पुलिस द्वारा 'हमले' के लिए मामला दर्ज नहीं किया गया है। मुंबई पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आप असंख्य दिलों को चुराने के गंभीर आरोपों से चूक गए @दिल्लीपुलिस और कुछ सह-अभियुक्तों को भी सूचीबद्ध करना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited