मुस्लिमों पर भागवत ने दिया 'ज्ञान', सिब्बल बोले- 'इंसान रहे इंसान'; राउत ने कहा- न करें हिंदू-मुसलमान वरना फिर टूट जाएगा हिंदुस्तान
दरअसल, भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें ‘खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी’ से परहेज करना होगा।
शिवसेना उद्धव गुट के संजय राउत, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और कपिल सिब्बल। (फाइल)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखिया मोहन भागवत के मुस्लिमों को लेकर दिए बयान को लेकर सियासी बवाल हो गया है। बुधवार (11 जनवरी, 2023) को राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने आरएसएस चीफ की उस टिप्पणी पर तंज कसा और कहा कि वह इसे सहमत हैं, लेकिन ‘इंसान को इंसान रहना चाहिए।’ इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने भी कहा- लोगों को इस तरह हिंदू-मुसलमान नहीं करना चाहिए, वरना हिंदुस्तान फिर से टूट जाएगा।
सिब्बल के ट्वीट के मुताबिक, “भागवत : हिंदुस्तान को हिंदुस्तान रहना चाहिए। सहमत हूं। लेकिन, इंसान को इंसान रहना चाहिए।” वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- अच्छी बात है। मैं भागवत के बयान का स्वागत करता हूं। हम भी कहते हैं कि देश में 20 करोड़ से अधिक आबादी मुसलमानों की है। देश में और भी लोग रहते हैं। अगर चुनाव जीतने और राजनीति करने के लिए आप हिंदू-मुसलमान करते रहेंगे...यही फसाद और झगड़े करते रहेंगे, तब देश फिर एक बार टूट जाएगा। विभाजन की स्थिति पैदा होगी। लोगों के मन में ज्यादा दिन डर पैदा कर के आप राज नहीं कर सकते हैं। अगर उन्होंने यह बात सामने रखी है, तब बीजेपी के नेताओं को भी उस पर गौर करना चाहिए।
दरअसल, भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए डरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्हें ‘खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी’ से परहेज करना होगा।
‘ऑर्गनाइजर’ और ‘पांचजन्य’ को दिए इंटरव्यू में वह बोले थे, “सीधी सी बात है हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए। आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है... इस्लाम को कोई खतरा नहीं है। लेकिन मुसलमानों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाली गलत बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हम एक महान नस्ल के हैं; हमने एक दौर में इस देश पर राज किया था, और हम फिर से उस पर राज करेंगे; सिर्फ हमारा रास्ता सही है, बाकी सब गलत हैं; हम अलग हैं, इसलिए हम ऐसे ही रहेंगे; हम साथ मिलकर नहीं रह सकते; मुसलमानों को इस अवधारणा को छोड़ देना चाहिए। यहां रहने वाले सभी लोगों को, चाहे वे हिंदू हों या वामपंथी, इस भाव को त्याग देना चाहिए।” आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा था कि दुनियाभर में हिंदुओं में पनपी ताजा आक्रामकता समाज में जागरूकता का नतीजा है, जो पिछले एक हजार से अधिक वर्षों से युद्ध से जूझ रहा है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited