Bihar By Elections: गोपालगंज में मामा और ओवैसी बने तेजस्वी की राह में रोड़ा, मोकामा में RJD की एकतरफा जीत

Gopalganj and Mokama By Elections: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को हुई मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस सीट को बरकरार रखा है। वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने अपनी सीट को कड़ी चुनौती के बाद बरकरार रखा है।

मोकाम सीट पर जीत हासिल करने वाली नीलम देवी

Bihar By Polls: बिहार की दो सीटों- गोपालगंज (Gopalganj) और मोकामा (Mokama) में हुए उपचुनाव (By Elections) के नतीजे घोषित हो गए हैं। गोपालगंज में जहां BJP ने कड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल की तो वहीं मोकामा में RJD ने 16 हजार मतों से शानदार जीत हासिल की। यानि आरजेडी और बीजेपी दोनों की अपनी परंपरागत सीट बरकरार रही। मोकामा में जहां बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी आरजेडी उम्मीदवार थी तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने कुसुम देवी (Kusum Devi) पर दांव लगाया था।

मोकामा में आरजेडी की प्रचंड जीतमोकामा सीट (Mokama By Election) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने पास बरकरार रखा है। राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। पार्टी उम्मीदवार एवं सिंह की पत्नी नीलम देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी को 16,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। नीलम देवी को 79,744 और सोनम देवी को 63,003 मत मिले। सिंह को उनके आवास से हथियार एवं विस्फोटक मिलने संबंधी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें इस साल जुलाई में पटना की एक अदालत ने अयोग्य घोषित किया था।

End Of Feed