संदेशखाली विवाद के बीच टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, 6 ठिकानों पर ईडी का छापा

Sandeshkhali Row: संदेशखाली विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवास पर ईडी ने छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय कथित पीडीएस घोटाला मामले में फरार टीएमसी नेता के खिलाफ अपनी चल रही जांच में पश्चिम बंगाल में लगभग 6 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवास पर ईडी का छापा।

West Bengal News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर और उसके आसपास पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की।

पश्चिम बंगाल में करीब 6 स्थानों पर ईडी की छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि ईडी कथित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) घोटाला मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ अपनी चल रही जांच में पश्चिम बंगाल में लगभग 6 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। एजेंसी द्वारा 29 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए शाहजहां को नया समन जारी करने के एक दिन बाद छापेमारी की गई।

शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे ये लोग

अधिकारी ने कहा, 'ये छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है। ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे। हम कुछ विशिष्ट दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं।' अधिकारी ने बताया कि ईडी मामले की सूचना रिपोर्ट के तौर पर आमतौर पर ईसीआईआर दर्ज करती है और यह आपराधिक मामलों में प्राथमिकी के समान होती है।

End Of Feed