यूपी और हरियाणा में 13 ठिकानों पर ED के छापे, बेहिसाब कैश से जुड़े दस्तावेज मिले

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13 ठिकानों पर छापे मारे। डिजिटल उपकरणों, अचल संपत्तियों, सावधि जमा, बैंक लॉकरों और 27.50 लाख रुपए की बेहिसाब कैश से जुड़े दस्तावेज मिले।

यूपी और हरियाणा में ईडी की रेड (प्रतीकातमक तस्वीर)

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने बुधवार को कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 13 स्थानों पर तलाशी ली है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), हरियाणा के यमुनानगर के चार कार्यकारी इंजीनियरों, दो मंडल लेखाकारों और अन्य कर्मचारियों के आवासों पर तलाशी ली गई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप डिजिटल उपकरणों, अचल संपत्तियों, सावधि जमा, बैंक लॉकरों और 27.50 लाख रुपए के बेहिसाब कैश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी और जब्ती हुई।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN), यमुनानगर (हरियाणा) में की गई धोखाधड़ी से संबंधित यमुनानगर में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई दो एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। जिसमें भारी मात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और UHBVN, यमुनानगर के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खातों से व्यक्तियों (सच्चे लाभार्थियों के अलावा) के खातों में स्थानांतरण करके गबन किया गया।

UHBVN के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से सरकारी धन को गैर-सच्चे लाभार्थियों को हस्तांतरित करके अपराध किया है। जिससे 55 करोड़ रुपए की सार्वजनिक धन की हानि हुई है। ईडी की जांच से पता चला है कि UHBVN, यमुनानगर के अधिकारियों ने फर्जी वाउचर तैयार किए और इन फर्जी भुगतान वाउचरों के आधार पर, उन्होंने चेक तैयार किए जो गैर-सच्चे व्यक्तियों के बैंक खातों में जमा किए गए और बाद में पैसा निकाल लिया गया। आगे की जांच जारी है।

End Of Feed