बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्णा दास की रिहाई की मांग तेज, इंडो-बांग्ला बॉर्डर पर भिक्षुओं का प्रदर्शन
अखिल भारतीय संत समिति के बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने रविवार को कहा था कि पेट्रापोल सीमा पर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और मंदिरों पर हमले रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करती।
चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी पर रोष
Monks protest at Indo-Bangla border: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों और यहां गिरफ्तार आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के विरोध में पश्चिम बंगाल के 1,000 से अधिक भिक्षु सोमवार को उत्तर 24 परगना में पेट्रापोल सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अखिल भारतीय संत समिति के बैनर तले भिक्षु सुबह से ही पेट्रापोल सीमा चौकी से करीब 800 मीटर दूर विरोध स्थल पर पहुंचने लगे। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल भाजपा नेताओं ने भी बांग्लादेश मुद्दे पर बुधवार को पेट्रापोल सीमा पर आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा की है। हिंदू जागरण मंच और अन्य धार्मिक समूहों के सदस्यों के भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है।
पेट्रापोल सीमा पर विरोध-प्रदर्शन
पेट्रापोल सीमा पर पहुंचने के बाद एक भिक्षु ने कहा, हम भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार को शांति का संदेश देने के लिए मानव श्रृंखला बनाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग करेंगे। अखिल भारतीय संत समिति के बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने रविवार को कहा था कि पेट्रापोल सीमा पर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और मंदिरों पर हमले रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करती।
चिन्मय दास की रिहाई की मांग
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में अपने अल्बर्ट रोड सेंटर में प्रार्थना सभाओं और कीर्तन का आयोजन कर रहा है, जिसमें चिन्मय दास की रिहाई की मांग की जा रही है। पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर चिंता जताई जा रही है।
बांग्लादेश की 17 करोड़ आबादी में से करीब 8 प्रतिशत अल्पसंख्यक हिंदू हैं, जिन पर 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से 50 से ज़्यादा जिलों में 200 से अधिक हमले हुए हैं। हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय दास को बांग्लादेश में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एक अदालत ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राजधानी ढाका और बंदरगाह शहर चटगांव सहित विभिन्न स्थानों पर हिंदुओं और इस्कॉन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पेट्रापोल सीमा पर माल की आवाजाही सामान्य रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औसतन 400 ट्रक बेनापोल सीमा (बांग्लादेश) जा रहे हैं और करीब 150 ट्रक भारत में प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा, 5,000-6,000 लोग रोजाना सीमा पार कर रहे हैं, हालांकि यह संख्या सामान्य 7,000-8,000 से कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited