IMD Monsoon Update: जमकर भिगोएगी बारिश, कई दिनों तक ठहरने के बाद आगे बढ़ा मानसून, अगले तीन दिनों में इन राज्यों में पहुंचेगा
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, दक्षिण-पश्चिमी मानसून अरब सागर, गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, ओडिशा के शेष हिस्से और झारखंड के कुछ हिस्से में आगे बढ़ गया है।
IMD ने दिया मानसून अपडेट
IMD Monsoon Update: कई दिनों तक ठहर जाने के बाद अब मानसून आगे बढ़ने लगा है। यह गुजरात सहित अन्य राज्यों को ओर बढ़ गया है और अगले कुछ दिनों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में 11 जून को जल्दी पहुंचने और कई दिनों तक ठहर जाने के बाद रविवार को राज्य में आगे बढ़ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने रविवार शाम अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले तीन-चार दिन में गुजरात और इससे सटे उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों में पहुंचने के लिए मानसून को लेकर स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।
इन राज्यों में आगे बढ़ा मानसून
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, दक्षिण-पश्चिमी मानसून अरब सागर, गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्से, ओडिशा के शेष हिस्से और झारखंड के कुछ हिस्से में आगे बढ़ गया है। इसने कहा कि अगले तीन-चार दिन के दौरान इसके उत्तरी अरब सागर और गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
प्रवेश के बाद, दक्षिण-पश्चिमी मानसून कई दिन तक गुजरात के अन्य हिस्सों में आगे नहीं बढ़ा था। दक्षिण-पश्चिमी मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है और 20 जून तक अहमदाबाद और सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित राज्य के अन्य भागों में आगे बढ़ता है। अधिकारियों ने कहा कि यह 25 जून तक सौराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और 30 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाता है।
गुजारत में कई इलाकों में भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण गुजरात के तापी जिले में रविवार सुबह 6.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में भारी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान दक्षिण गुजरात के कई स्थानों और उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। इसने अगले सप्ताह गुजरात के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र घाट इलाकों और कर्नाटक में पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। वहीं, गुजरात में 24 जून, केरल और माहे में 25 जून तक, तमिलनाडु में 25 जून तक अच्छी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान और बिजली के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
यूपी में मानसून करीब
उधर, मौसम अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून गरज के साथ बारिश हो रही है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सोनभद्र में राज्य की दक्षिणी सीमा के बहुत करीब पहुंच गया है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मंगलवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और बुधवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। लखनऊ मौसम कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की राजधानी लखनऊ में लोगों को 24 जून से छिटपुट बारिश का अनुभव हो सकता है। 25 जून से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। अब तक, मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों को कवर कर चुका है, और अगले दो-तीन दिनों में किसी भी समय उत्तर प्रदेश में इसके प्रवेश और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
दिल्ली को मिली राहत
वहीं, प्रचंड गर्मी से कई दिनों तक जूझने के बाद दिल्ली में अब 29 जून तक बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ताजा बारिश हुई, जिससे पिछले दो महीनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने कहा कि आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होगी। इसमें कहा गया है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून आने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited