Weather Update: आया मानसूनी बादल, गर्मी दूर भगाया, जानिए देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि करीब-करीब पूरे भारत में मानसून पहुंच चुका है। ऐसे में मौसम खुशनुमा हो गया है। आप मौसम को देखते हुए घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

Monsoon Update, Weather Update, Rain Forecast

जानिए देश भर के मौसम का हाल

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात औ महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश एक दिन और होने की संभावना है, उसके बाद फिर कमी आ आ जाएगी। दो जुलाई को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत मे भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश हुई। मानसून की बात करें तो करीब-करीब पूरा उत्तर भारत में आ चुका है हालांकि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्र में अगले दो दिन में मानूसन कवर कर लेगा। मध्य भारत में आज बारिश की संभावना कम है। हालांकि बारिश से परेशानी तो होती है लेकिन उससे ज्यादा राहत मिलती है। पेड़ पौधे खुश नजर आते हैं। प्रकृति खुशनुमा होने से लोगों का मन भी प्रफुल्लित हो जाता है। ऐसे में घरों से निकलकर कहीं जाने का मन करता होगा। आप इस मौसम का आनंद लेने के लिए कहीं भी घूमने जा सकते हैं जहां बारिश हल्की हुई और भारी नुकसान न हुआ हो।

स्काई मेट वेदर के मौसम की भविष्यवाणी

स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, बिहार की तलहटी, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिम राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 27 मिलीमीटर बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 65 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

गोवा में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गोवा के अलग-अलग हिस्सों में चार जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि तटीय राज्य में लगातार बारिश हो रही है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। कुछ इलाकों में चार जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। तट और उसके आस-पास के इलाकों में 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, दक्षिणी गोवा के मडगांव में एक जून से 792.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि पूरे मौसम की सबसे ज्यादा बारिश है।

गुजरात के सौराष्ट में भारी बारिश की चेतावनी

अहमदाबाद, एक जुलाई (भाषा) गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे शहरों और गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है, जो सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से हैं।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि शनिवार को राज्य में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और रविवार तक स्थिति सामान्य होने लगेगी। हालांकि, विभाग ने रविवार सुबह तक उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने यह भी कहा कि बुधवार सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited