IMD Monsoon Update: दो दिन पहले आया मानसून, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट-हिमाचल में बाढ़; जानें देश के अन्य हिस्सों का हाल
Monsoon Update: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से एक जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना है। इसके अलावा IMD ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली में बारिश
Monsoon Update: दिल्ली-NCR (Delhi Rain) में मानसून (Monsoon) अपने तय समय से दो दिन पहले दस्तक दे चुका है। रविवार को हुई बारिश (Rainfall) के बाद मौसम (Weather) सुहाना हो चुका है। हालांकि, कई जगहों पर जलभराव के कारण परेशानी भी हुई है। अब मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली - NCR के लोगों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Weather Forecast) के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार यानी आज जमकर बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान (Temperature) गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग (Mausam) के अनुसार दिल्ली में एक जुलाई तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मानसून आगे बढ़ चुका है। IMD ने आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं हुई। मौसम विभाग की ओर से द्वारा कई जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में मानसून के और आगे बढ़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, मंडी और सोलन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। आईएमडी ने यहां के लिए मौसम कार्यालय ने एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
यहां भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल माहे, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भी बिजली गिरने व तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
बेंगलुरु में मिला HMPV वायरस का पहला केस! आठ महीने की बच्ची हुई संक्रमित, औपचारिक पुष्टि नहीं
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार, SIT ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited