Weather Forecast, 9 July: इधर नॉर्थ इंडिया के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ, उधर दक्षिण की तरफ फैला मॉनसून; जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast, 9 July 2023 in Hindi: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर बना है, जबकि मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर फैल गया। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी पवन झोकों के एक-दूसरे के अगले 24 से 36 घंटे तक संपर्क में रहने की उम्मीद है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में बारिश होगी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)
Weather Forecast, 9 July 2023 in Hindi: मॉनसून ने देश के विभिन्न हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं, यह कुछ शहरों में लोगों के लिए आफत का सबब भी बना है। ऐसे में अगर आप किसी काम से आज घर से बाहर जा रहे हैं, तब जरूर जान लीजिए कि आज यानी रविवार (नौ जुलाई, 2023) को आपके राज्य, शहर और इलाके में वेदर का कैसा हाल रहेगा:
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश की राजधानी दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया। रविवार को मुख्य तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम से भारी स्तर की बारिश हो सकती है, जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी रविवार के लिए अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश (204.4 एमएम के आस-पास) की आशंका जताई गई। इस बीच, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मौसम विभाग कार्यालय की ओर से सूबे के सात जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट (एक दिन में 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना) जारी करते हुए नौ जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी।
विभाग के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते नौ जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है।
विभाग ने इसके अलावा शिमला, सिरमौर, सोलन और लाहौल-स्पीति के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए वहां नौ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है और 13 जुलाई तक सूबे में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया।
वहीं, जम्मू कश्मीर के छिटपुट स्थानों, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है। वैसे, आईएमडी ने बताया कि 11 जुलाई से क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है।
दरअसल, मौसम विभाग देश में मौसम से जुड़े अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है। इनमें हरा (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), पीला (नजर रखें और निगरानी करते रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited