यूपी-उत्तराखंड और दिल्ली समेत देश के 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट, हिमाचल में भारी तबाही

IMD Weather update: पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश की 135 सड़कें बंद हो गईं। वहीं उत्तराखंड में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं।

IMD Rain Alert

बारिश का पूर्वानुमान

IMD Weather update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का दौर जारी है। मैदानों में तो बारिश लोगों को राहत दे रही है, लेकिन मैदानी राज्यों में यह आफत बनकर बरस रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सातों राज्यों में समेत देश के 22 राज्यों में में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरजें अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि देश के कम से कम 22 राज्यों में 16 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। IMD ने जिन राज्यों में ऑरेंज से लेकर येलो अलर्ट जारी किय है, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, केरल और असम व पूर्वोत्तर के सभी राज्य शामिल हैं।

हिमाचल में 135 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई तथा भूस्खलन एवं अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 135 सड़कें बंद रहीं। लाहौल एवं स्पीति, चंबा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण नुकसान की खबरें आई हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लाहौल और स्पीति पुलिस ने निवासियों और यात्रियों को अत्यधिक सावधानी बरतने और जाहलमान नाले को पार न करने की सलाह जारी की है। यहां जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई अत्याधिक बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' तथा 16 अगस्त तक भारी वर्षा के 'येलो अलर्ट' जारी किया है।राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और शुक्रवार शाम से नाहन (सिरमौर) में सबसे अधिक 168.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद संधोल में 106.4 मिमी, नगरोटा सूरियां में 93.2 मिमी, धौलाकुआं में 67 मिमी, जुब्बरहट्टी में 53.2 मिमी और कण्डाघाट में 45.6 मिमी बारिश हुई।

उत्तराखंड में ब्रदीनाथ नेशनल हाईवे अवरुद्ध

उत्तराखंड के चमोली जिले में रातभर हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूस्खलन के बाद पहाड़ियों से गिर रहे मलबे के कारण कमेड़ा, नंदप्रयाग और छिनका में राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। उसने बताया कि रास्ते से मलबा हटाने का काम जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited