Monsoon Forecast: कब आएगा मानसून, भीषण गर्मी की आग में तप रहे लोगों के लिए मौसम विभाग लेकर आया ये खुशखबरी!

Monsoon Forecast Update: आईएमडी का पूर्वानुमान सामने आया है उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून पहुँच जाएगा, गौर हो कि लोग भीषण गर्मी की मार से बुरी तरह से बेहाल हैं।

मानसून कब आएगा, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमाम

मुख्य बातें
  • मानसून 3 जुलाई तक पूरे देश में अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा
  • प्रतीक्षित वर्षा-वाहक प्रणाली 11 जून से काफी हद तक रुकी हुई है
  • कहा जा रहा है जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून पहुँच जाएगा

Monsoon Forecast Latest Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक नए पूर्वानुमान में कहा है कि मानसून 3 जुलाई तक पूरे देश (Monsoon in India) में अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगा और उत्तर-पश्चिम भारत को कवर करेगा, जिसमें दिल्ली और पंजाब तथा हरियाणा जैसे प्रमुख कृषि राज्य शामिल हैं। गौर हो कि इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लाखों लोगों द्वारा प्रतीक्षित वर्षा-वाहक प्रणाली 11 जून से काफी हद तक रुकी हुई है, जो गुरुवार को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में थोड़ी और आगे बढ़ी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा, 'हम जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं और जून की कमी को उस अवधि के दौरान पूरा कर लिया जाएगा।'

'27 जून से यह उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगे बढ़ेगा'

अगले 3-4 दिनों में इस सिस्टम के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है। एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि इसके बाद 27 जून से यह उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगे बढ़ेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है, 'पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।'
End Of Feed