Monsoon Update:मानसून से जुड़ी टेंशन वाली खबर, देश के इस हिस्से में होगी सबसे कम बारिश, जानें पूरा पूर्वानुमान

Weather Forecast: मॉनसून को लेकर तमाम दावे सामने आ रहे हैं, स्काईमेट वेदर ने कहा था कि इस साल सामान्य से कम बारिश होगी और सूखा पड़ने की आशंका है,वहीं भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून सामान्य रहेगा।

मॉनसून को लेकर तमाम दावे सामने आ रहे हैं,

Rain in India: भारत के मौसम को लेकर तमाम अनुमान लगाए जाते हैं और कई भविष्यवाणियां की जाती हैं, कई दफा ये सही भी साबित होती हैं तो कई बार गलत भी, इस साल भी मौसम को लेकर पूर्वानुमान सामने आ रहे हैं और देश में बारिश को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं, स्काईमेट वेदर (Skymate Weather) की मानें तो इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।

वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उसके मुताबिक मॉनसून इस साल सामान्य रहेगा वैसे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार केरल में मॉनसून देर से दस्तक देगा।

'साउथ एशियन सीजनल क्लाइमेट आउटलुक फोरम' (SASCOAF) के अनुसार मानसून के दौरान भारत की लगभग 18.6 प्रतिशत आबादी को सामान्य से कम बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एसएएससीओएफ ने यह भी कहा है कि भारत में कुल 12.7 प्रतिशत लोगों को सामान्य से अधिक बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed