Monsoon Update: दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम सुहाना, अगले 5 दिन तक होगी हल्की से मध्यम बारिश, छाए रहेंगे बादल
Monsoon Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को छोड़ दें तो देश के अन्य इलाकों बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा ने लोगों की गर्मी से राहत दी है।
दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के राज्यों में बारिस से मौसम सुहाना रहेगा (तस्वीर-पीटीआई)
Monsoon Update: कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन काफी कहर बरपाया है। लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश मौसम को खुशनुमा बना दिया है। लेकिन ज्यादातर दक्षिणी राज्यों और बिहार को मानसून ने निराश किया है। जबकि इसने राजस्थान और देश के अन्न भंडार कहे जाने वाले राज्यों, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा ऋतु के पहले महीने में अच्छी-खासी बारिश की है। इसे सैलानियों के लिए बल्ले-बल्ले हो गई है। उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4 डिग्री कम है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि इस बीच, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। ऐसे में दिल्ली और आपस-पास के इलाके घूमने के लिए आने वालों को मौसम बेहद सुहावना है।
मॉनसून के और जोर पकड़ने की संभावना
गुरुवार शाम मौसम विभाग द्वारा जारी विस्तारित क्षेत्र पूर्वानुमान (ईआरएफ) में कहा गया है कि अगले दो दिन में देश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति है। प्रायद्वीपीय भारत में अगले हफ्ते मॉनसून के जोर पकड़ने, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत तथा गुजरात के हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है। जून में राजस्थान और दिल्ली में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई। एक जून से 29 जून के बीच, राजस्थान में 50.7 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 145.9 मिमी बारिश हुई। वहीं, दिल्ली में 60.4 मिमी की तुलना में 126 मिमी बारिश हुई।
राजस्थान में गर्मी से राहत
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को टोंक जिले के निवाई शहर और जोधपुर जिले के देचू में 11-11 सेमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मारवाड़ जंक्शन (पाली) और बाड़मेर में 7-7 सेमी, बानसूर (अलवर) और जहाजपुर (भीलवाड़ा) में 6-6 सेमी जबकि कई अन्य क्षेत्रों में 6 सेमी से लेकर एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी में अति भारी बारिश और बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
चार तहर के होते हैं मौसम अलर्ट
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने शहर के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। ईएमडी मौसम से जुड़ी चेतावनी के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है जिसमें 'ग्रीन' का अर्थ है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, 'येलो' का अर्थ है कि नजर रखें और अपडेट जानकारी लेते रहें, 'ऑरेंज' का अर्थ है कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और 'रेड' का अर्थ है कि अविलंब कार्रवाई करें।
दिल्ली में प्रदूषण लेवल भी काफी कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 101 दर्ज किया गया जो कि मध्यम की श्रेणी में आता है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सापेक्षिक आर्द्रता जो सुबह 8.30 बजे 100 प्रतिशत थी, शाम 5.30 बजे 70 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 30 जून से दो जुलाई तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में रहने की संभावना है।
कितना एक्यूआई सबसे अच्छा
गौर हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited