Monsoon Update: दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम सुहाना, अगले 5 दिन तक होगी हल्की से मध्यम बारिश, छाए रहेंगे बादल

Monsoon Update: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को छोड़ दें तो देश के अन्य इलाकों बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा ने लोगों की गर्मी से राहत दी है।

दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के राज्यों में बारिस से मौसम सुहाना रहेगा (तस्वीर-पीटीआई)

Monsoon Update: कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन काफी कहर बरपाया है। लेकिन मैदानी इलाकों में बारिश मौसम को खुशनुमा बना दिया है। लेकिन ज्यादातर दक्षिणी राज्यों और बिहार को मानसून ने निराश किया है। जबकि इसने राजस्थान और देश के अन्न भंडार कहे जाने वाले राज्यों, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा ऋतु के पहले महीने में अच्छी-खासी बारिश की है। इसे सैलानियों के लिए बल्ले-बल्ले हो गई है। उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4 डिग्री कम है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि इस बीच, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। ऐसे में दिल्ली और आपस-पास के इलाके घूमने के लिए आने वालों को मौसम बेहद सुहावना है।

मॉनसून के और जोर पकड़ने की संभावना

गुरुवार शाम मौसम विभाग द्वारा जारी विस्तारित क्षेत्र पूर्वानुमान (ईआरएफ) में कहा गया है कि अगले दो दिन में देश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति है। प्रायद्वीपीय भारत में अगले हफ्ते मॉनसून के जोर पकड़ने, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत तथा गुजरात के हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है। जून में राजस्थान और दिल्ली में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई। एक जून से 29 जून के बीच, राजस्थान में 50.7 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 145.9 मिमी बारिश हुई। वहीं, दिल्ली में 60.4 मिमी की तुलना में 126 मिमी बारिश हुई।

राजस्थान में गर्मी से राहत

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को टोंक जिले के निवाई शहर और जोधपुर जिले के देचू में 11-11 सेमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मारवाड़ जंक्शन (पाली) और बाड़मेर में 7-7 सेमी, बानसूर (अलवर) और जहाजपुर (भीलवाड़ा) में 6-6 सेमी जबकि कई अन्य क्षेत्रों में 6 सेमी से लेकर एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी में अति भारी बारिश और बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

End Of Feed