Monsoon Update: खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, बस पहुंचने ही वाला है केरल, जानें कब बरसेंगे दिल्ली में बदरा?
Monsoon 2023 Update: IMD ने अप्रैल महीने में कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।
अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जून यानी संडे से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के आगमन की भविष्यवाणी की है, जिससे केरल में भारी बारिश (Rain) की संभावना है, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। केरल राज्य में सोमवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है,मौसम के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 4 जून को लक्षद्वीप के पास पहुंच गया है यानी कि मॉनसून आ ही गया है, बताते हैं कि केरल में दस्तक देने की मॉनसून की आमद की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।
मॉनसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में आता है
ध्यान रहे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में आता है वहीं इसमें आमतौर पर लगभग 7 दिनों की देरी या जल्दी शामिल भी शामिल मानी जाती है, केरल के इडुक्की और पठानमथिट्टा जिलों में भी सोमवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार आईएमडी ने 6 जून से केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी तो ये उसी के आसपास बारिश होने की बात सामने आ रही है।
दिल्ली-NCR में कब आ रहा है मॉनसून जान लें ये भी
30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मॉनसून दस्तक दे सकता है, ऐसा मौसम विज्ञानियों का अनुमान है, मौसम विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह में दिल्ली का तापमान करीब 43 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है मगर राहत की बात ये है कि इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे, बादल, धूप और हवा से मौसम में आद्रता का स्तर बढ़ सकता है जिससे उमस में इजाफा हो सकता है।
जल्द ही खराब मौसम के बारे में टेलीविजन, रेडियो पर प्रसारित किए जाएंगे संदेश
देश में जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर खराब मौसम के बारे में चेतावनी संदेश प्रसारित किए जाएंगे और लोगों को सतर्क करने के लिए रेडियो पर गीतों को बीच में ही रोककर संदेश दिए जाएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और लू के बारे में अहम सूचनाएं प्रसारित करने के लिए मोबाइल फोन पर संदेश (टेक्स्ट मैसेज) भेजना शुरू किया है।अधिकारियों के अनुसार, अब उसकी योजना टेलीविजन, रेडियो तथा संचार के अन्य माध्यमों पर भी चेतावनी देने की है ताकि लोगों को तत्काल सूचना मिले और खराब मौसम से निपटने के लिए वे बेहतर तरीके से तैयार रहें।
NDMA का उद्देश्य टेक्स्ट आधारित चेतावनियों की सीमाओं को पार करना है
एनडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'टेक्स्ट आधारित प्रणाली परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है। दूसरे चरण में टीवी, रेडियो तथा अन्य माध्यमों को लाया जा रहा है जिसे साल के अंत तक लागू किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और संचार के मिश्रण से एनडीएमए का उद्देश्य टेक्स्ट आधारित चेतावनियों की सीमाओं को पार करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited