Monsoon Update: खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, बस पहुंचने ही वाला है केरल, जानें कब बरसेंगे दिल्‍ली में बदरा?

Monsoon 2023 Update: IMD ने अप्रैल महीने में कहा था कि भारत में अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।

अल नीनो की स्थिति के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जून यानी संडे से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के आगमन की भविष्यवाणी की है, जिससे केरल में भारी बारिश (Rain) की संभावना है, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। केरल राज्‍य में सोमवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है,मौसम के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 4 जून को लक्षद्वीप के पास पहुंच गया है यानी कि मॉनसून आ ही गया है, बताते हैं कि केरल में दस्तक देने की मॉनसून की आमद की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी।

मॉनसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में आता है

ध्यान रहे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में आता है वहीं इसमें आमतौर पर लगभग 7 दिनों की देरी या जल्दी शामिल भी शामिल मानी जाती है, केरल के इडुक्की और पठानमथिट्टा जिलों में भी सोमवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार आईएमडी ने 6 जून से केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी तो ये उसी के आसपास बारिश होने की बात सामने आ रही है।

End Of Feed