MOTN Survey: अभी हुए चुनाव तो बन सकती है NDA सरकार, पर गिरेगा वोट शेयर और सीटें, केजरीवाल पसंदीदा विपक्षी नेता

Aaj Tak Mood of the Nation Poll: मूड ऑफ दि नेशन पोल में एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में जब पूछा गया तो 20 फीसदी लोगों ने कोविड से निपटना, 14 प्रतिशत ने अनुच्छेद 370 हटाना, 11 फीसदी ने राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर को क्रमशः बनवाना और भव्य रूप देना, जबकि आठ प्रतिशत ने कल्याण योजना बताया।

Aaj Tak Mood of the Nation Poll: देश में अगर अभी चुनाव हों तो केंद्र में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बन सकती है। हालांकि, एनडीए को पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस बार 17 फीसदी वोट शेयर और 19 सीटों का नुकसान हो सकता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े विपक्ष में लोग सबसे बेहतर नेता आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानते हैं। ये बातें हाल ही में हिंदी खबरिया चैनल आज तक (Aaj Tak) ने 'मूड ऑफ द नेशन' (Mood of the Nation) सर्वे के जरिए सामने आईं।
संबंधित खबरें
पोल की मानें तो साल 2024 में फिर एनडीए की सरकार बन सकती है। अगर अभी चुनाव हो जाएं तब एनडीए के अकाउंट में 298 सीटें आ सकती हैं, जबकि यूपीए के पाले में सिर्फ 153 सीट जा सकती हैं, जबकि अन्य को 92 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। ऐसे में फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के बनने की संभावना है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed