Morbi Bridge Collapse: क्या होता है Cable Bridge और देश में कहां-कहां पब्लिक करती है इस्तेमाल?

Morbi Bridge Collapse, What is a Cable Bridge: ऐसे पुलों में सस्पेंशन केबल और एंकर केबल (जो दोनों तरफ होते हैं) होते हैं। पुल पर जहां वाहन चलते हैं, उसे डेकिंग कहते हैं, जबकि सस्पेंशन केबल और डेकिंग को जो चीज पकड़ कर रखती है, वह सस्पेंडर कहलाती है।

गुजरात में मोरबी में रविवार शाम जो पुल टूटा था, वह केबल सस्पेंशन ब्रिज ही थी। हादसे में 132 लोगों की जान चली गई। (प्रतीकात्मक क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Morbi Bridge Collapse, What is a Cable Bridge: गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बना जो मौत का पुल 132 से अधिक जानें लील गया, वह केबल पुल (Cable Bridge) था। इस तरह के पुल सस्पेंशन ब्रिज (Suspension Bridge) के नाम से भी जाने जाते हैं। इन पुलों में इसकी केबल सबसे खास होती है।

संबंधित खबरें

ऐसा इसलिए, क्योंकि सामान्य पुल कंक्रीट के खंभों पर टिकाए जाते हैं। पर सस्पेंशन ब्रिजों में 70 से 75 फीसदी केबल का काम होता है। इनमें हजारों छोटे-छोटे तार लगे होते हैं, जिन्हें जोड़कर बड़ी केबल बनाई जाती है। लॉन्ग स्पैन के लिए इस तरह पुलों का इस्तेमाल किया जाता है। ये खास कर नदी, समुद्र, झील, घाटी के ऊपर और पहाड़ों की घाटियों के बीच बनाए जाते हैं, ताकि ये आसानी से हवा की तेज मार को झेल सकें। ये देखने में भी काफी सुंदर नजर आते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed