100 से अधिक IAS-IPS अधिकारियों ने सीखी इनर इंजीनियरिंग, सद्गुरू बोले- 'तय होगा संपूर्ण जीवन का कल्याण'

ईशा फाउंडेशन ने कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में इनर इंजीनियरिंग लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत अब तक 800 से अधिक सिविल सेवकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कार्यक्रम के प्राथमिक उद्देश्यों में तनावपूर्ण स्थितियों को संभालने की क्षमता को बढ़ाना, शासन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अंतर-विभागीय सहयोग में सुधार करना है।

इनर इंजीनियरिंग लीडरशिप रिट्रीट कार्यक्रम में सद्गुरू

Isha Foundation: भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने ईशा फाउंडेशन के सहयोग से IAS, IPS, IoFS और अन्य केंद्रीय सिविल सेवा के 100 से अधिक अधिकारियों के लिए 5 दिवसीय इन-सर्विस लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया। सद्गुरु द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन इनर इंजीनियरिंग लीडरशिप रिट्रीट कार्यक्रम 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 के बीच तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सद्गुरु द्वारा निर्देशित ध्यान सत्र, योग मुद्राओं का एक समग्र सेट, सद्गुरु के साथ आकर्षक बातचीत के साथ अधिकारियों को 21 मिनट के शक्तिशाली योग अभ्यास शांभवी महामुद्रा क्रिया में भी दीक्षित किया गया, जो इंसान के अंदर स्वास्थ्य, आनंद और उत्साह की नींव बनाकर आनंद की अवस्था बनाने में मदद करता है।

सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक परिवर्तन लाएगी इनर इंजीनियरिंग

End Of Feed