किस-किसको रेलवे रोके? गाजियाबाद-कानपुर के बीच 400 से ज्यादा पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए

में गाजियाबाद और कानपुर के बीच विभिन्न स्थानों पर कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का जुर्माना किया है। ये तो वो पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें पकड़ा गया है, सोचिए कितने पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते होंगे।

टिकट चेकिंग के दौरान टीटी (फाइल फोटो- @drm_lko)

मुख्य बातें
  • एसी में बिना टिकट यात्रा करते हैं पुलिसकर्मी
  • पकड़े जाने पर रेलवे के कर्मचारियों को धमकाते हैं पुलिसकर्मी
  • सिर्फ गाजियाबाद-कानपुर के बीच पकड़े गए हैं 400 पुलिसकर्मी

भारत में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने से हर साल रेलवे को लाखों का चूना लगता है। बिना टिकट यात्रा करने में पुलिस वाले भी पीछे नहीं है। सिर्फ गाजियाबाद और कानपुर के बीच ही 400 से ज्यादा पुलिस वाले बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं, वो भी एसी डिब्बों में।

यत्रियों की असुविधा से कोई फर्क नहीं

प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने पिछले डेढ़ महीने में गाजियाबाद और कानपुर के बीच विभिन्न स्थानों पर कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का जुर्माना किया है। विशेष अभियानों का संचालन कर रहे यातायात अधिकारियों ने पाया कि अधिकतर पुलिसकर्मी वातानुकूलित डिब्बों और पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी।

End Of Feed