One Nation One Election: एक देश एक चुनाव के पक्ष में देश! कोविंद कमेटी को मिले सुझावों में 81 प्रतिशत लोग दिखे सहमत
One Nation One Election: एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को जनता से 21,000 सुझाव मिले हैं। जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई है।
एक देश एक चुनाव मामले पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी है कमेटी
One Nation One Election: देश वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में दिख रहा है। एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति को देशभर कई सुझाव मिले हैं। इस सुझावों में ज्यादातर सुझाव एक देश एक चुनाव के पक्ष में दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- One Nation One Election: हर 15 साल में नई EVM पर खर्च होंगे 10 हजार करोड़! एक मशीन से सिर्फ 3 चुनाव
82 प्रतिशत लोग वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में
एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को जनता से 21,000 सुझाव मिले हैं। जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई है।
विपक्ष का विरोध
बयान में बताया गया कि 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे। जिसमें अब तक 17 राजनीतिक दलों के सुझाव मिले हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है।
27 जनवरी को अगली बैठक
पिछले साल सितंबर में गठित कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने रविवार को अपनी तीसरी बैठक की। समिति ने अपनी बैठक के बाद कहा कि कुल 20,972 प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति जताई। बयान में कहा गया कि समिति की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited