Paramjit Singh Panjwar: पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार की हत्या

Paramjit Singh Panjwar Killed:पाकिस्तान में रहकर खालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम देने वाले खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवार को अब मार दिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

मोस्ट वांटेंड आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ-पंजवार समूह) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी सूत्रों ने यह जानकारी दी, सूत्रों ने बताया कि परमजीत की लाहौर स्थित उसके आवास के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी।

संबंधित खबरें

पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला 63 साल का पंजवार मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी में लिप्त था और उसे जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक आतंकवादी घोषित किया गया था।

संबंधित खबरें

वह 1986 में केसीएफ में शामिल हुआ था बाद में वह इस संगठन का प्रमुख बन गया और पाकिस्तान चला गया। केसीएफ को यूएपीए के तहत एक आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध किया गया था। परमजीत सिंह पंजवार खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था, जो कि एक आतंकी संगठन है 90 के दशक से ही पंजवार पाकिस्तान में शरण लिए हुए था।

संबंधित खबरें
End Of Feed