होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मां हीराबेन का पुत्र नरेंद्र को अंतिम सबक,ऐसे जीना जीवन

Narendra Modi Mother Heeraben last Lesson: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है। इसके अलावा मोदी का असर उनके जीवन पर हमेशा रहा है।

narendra modi and mother lessonnarendra modi and mother lessonnarendra modi and mother lesson

मां हीराबेन ने नरेंद्र मोदी का दिया ये सबक

Narendra Modi Mother Heeraben last Lesson:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार हो गया है। प्रधानमंत्री वापस रवाना भी हो गए हैं। इस बीच सुबह 6 बजे उन्होंने एक ट्वीट किया । जिसमें उन्होंने अपनी मां के उस सबक को बताया है, जो उन्हें बीते जून में मां हीरा बेन के जन्मदिन के मौके पर मिला था। शायद यह सबक पीएम मोदी के लिए अपनी मां की आखिरी सबक था। लेकिन उस सबक में ही जीवन का निहितार्थ है।

ये था सबक

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है। काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

End Of Feed