आपसी रिश्ते, सहयोग को और मजबूती देंगे भारत-वियतनाम, MoU पर हुए हस्ताक्षर
India-Vietnam sign MoUs : दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में इस पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए वियतनाम के पीएम मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।
भारत और वियतनाम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर।
India-Vietnam sign MoUs : आपसी रिश्ते और सहयोग को और मजबूत करने और उसे नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य से भारत और वियतनाम ने गुरुवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह की मौजूदगी में इस पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर दोनों देशों के विदेश मंत्री भी उपस्थित रहे। बता दें कि द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए वियतनाम के पीएम मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।
व्यापार 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना लक्ष्य-चिन्ह
उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए चिन्ह ने बुधवार को वियतनाम-भारत व्यापार मंच को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों को अपना द्विपक्षीय व्यापार 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की की तरफ से आयोजित ‘बिजनेस फोरम’ में कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि हम वियतनाम और भारत के बीच एक उपयुक्त एफटीए के माध्यम से एक-दूसरे के उत्पादों तक अपनी बाजार पहुंच बढ़ाएं। निश्चित तौर पर हमें इसपर चर्चा करने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे लाभ एक-दूसरे के साथ साझा किए जाएं।’
भारतीय कंपनियों के निवेश की उम्मीद
इसके साथ ही वियतनामी प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत की कंपनियां वियतनाम में निवेश करना जारी रखेंगी और पहले से अधिक निवेश करेंगी। उन्होंने दोनों देशों की कंपनियों से मिलकर काम करने, द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर 20 अरब डॉलर तक ले जाने के लिए बेहतर समाधान लाने और परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल और जलवायु अवसंरचना समेत रणनीतिक अवसंरचना पर ध्यान केंद्रित करते हुए मजबूत सहयोग जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने अहमदाबाद और दा नांग (वियतनाम) के बीच नए उड़ान मार्ग के शुभारंभ समारोह में भी शिरकत की।
जयशंकर बोले-शिखर वार्ता का इंतजार
चिन्ह के के भारत आने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत की राजकीय यात्रा के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर उनके मार्गदर्शन की सराहना करता हूं।' उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी शिखर वार्ता का इंतजार है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited