आपसी रिश्ते, सहयोग को और मजबूती देंगे भारत-वियतनाम, MoU पर हुए हस्ताक्षर

India-Vietnam sign MoUs : दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में इस पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए वियतनाम के पीएम मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

भारत और वियतनाम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर।

India-Vietnam sign MoUs : आपसी रिश्ते और सहयोग को और मजबूत करने और उसे नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य से भारत और वियतनाम ने गुरुवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह की मौजूदगी में इस पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर दोनों देशों के विदेश मंत्री भी उपस्थित रहे। बता दें कि द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए वियतनाम के पीएम मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

व्यापार 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना लक्ष्य-चिन्ह

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए चिन्ह ने बुधवार को वियतनाम-भारत व्यापार मंच को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों को अपना द्विपक्षीय व्यापार 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की की तरफ से आयोजित ‘बिजनेस फोरम’ में कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि हम वियतनाम और भारत के बीच एक उपयुक्त एफटीए के माध्यम से एक-दूसरे के उत्पादों तक अपनी बाजार पहुंच बढ़ाएं। निश्चित तौर पर हमें इसपर चर्चा करने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे लाभ एक-दूसरे के साथ साझा किए जाएं।’

भारतीय कंपनियों के निवेश की उम्मीद

इसके साथ ही वियतनामी प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत की कंपनियां वियतनाम में निवेश करना जारी रखेंगी और पहले से अधिक निवेश करेंगी। उन्होंने दोनों देशों की कंपनियों से मिलकर काम करने, द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर 20 अरब डॉलर तक ले जाने के लिए बेहतर समाधान लाने और परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल और जलवायु अवसंरचना समेत रणनीतिक अवसंरचना पर ध्यान केंद्रित करते हुए मजबूत सहयोग जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंने अहमदाबाद और दा नांग (वियतनाम) के बीच नए उड़ान मार्ग के शुभारंभ समारोह में भी शिरकत की।

End Of Feed