सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के बड़े भाई राम किशन शुक्ला का निधन, साल भर के भीतर 2 भाइयों की मौत
Ravi Kishan brother death गोरखपुर सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनके बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण निधन हो गया है।
सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन
रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) के बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण निधन हो गया, उनके भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर को अंतिम सांस ली, इसकी जानकारी खुद रवि किशन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी है।
उन्होंने बड़े भाई की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है कि अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति '...रवि किशन के इस पोस्ट पर कमेंट कर भोजपुरी के सितारे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह आदि ने भी दुख जताया है।
रमेश शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नंबर थे, उनका कम उम्र में ही दुनिया से जाना परिवार के लिए बड़ी क्षति थी और अब सबसे बड़े भाई राम किशन शुक्ला का जाना परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ने जैसा है। सांसद के बड़े भाई मुंबई में रहकर रवि किशन के प्रोडक्शन का काम देखते थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
गौर हो कि यूपी के जौनपुर निवासी रवि किशन शुक्ला तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं इनके पिता श्याम नारायण शुक्ला पूजा-पाठ और पंडिताई का काम करते थे उनका भी देहांत हो चुका है, रविकिशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ल भी गांव में ही रहते थे पिछले साल उनकी भी मौत हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited