बार-बार किया मेरा रेप, मारा-पीटा और फिर VIDEO बना करने लगे ब्लैकमेल!- कांग्रेस MLA पर महिला के आरोप, FIR

उमंग सिंघार म.प्र में गढ़वानी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं।

मध्य प्रदेश में जन सभा को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार। (फोटोः @UmangSinghar)

बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के धार जिला में कांग्रेस के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार पर एक महिला को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रेप करने का आरोप लगा है। सोमवार (21 नवंबर, 2022) को अफसरों ने इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- महिला ने दावा किया है कि 48 बरस के उमंग की पत्नी है। उसका आरोप है कि सिंघार ने पूर्व शादी करने की बात कह कर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया।

संबंधित खबरें

एफआईआर के मुताबिक, महिला ने जब कांग्रेस विधायक से कहा कि वह उनके खिलाफ शिकायत दे देगी, तब उन्होंने भोपाल में इसी साल 16 अप्रैल को उससे शादी रचा ली थी। विवाह के बाद सिंघार का बर्ताव बदल गया और वह उसके साथ मारपीट करने लगे। वह इसके साथ ही उसे दिमागी तौर पर परेशान भी करते थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed