महाकाल के दर पर 'शिव भक्त' राहुल का दिखा 'तपस्वी' अवतार: पूजा कर किया दंडवत प्रणाम, 7 दिन में दूसरे ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन
कांग्रेस नेता ने मंदिर में दर्शन करने से जुड़ी दो तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया था, "आज उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय महाकाल।"

उज्जैन का महाकाल मंदिर देश के 12 प्रमुख और पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मंगलवार को वहां गर्भ गृह में महाकाल बाबा की पूजा करते राहुल गांधी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान शिव के प्रसिद्ध और प्राचीन महाकाल मंदिर में पूजा की। शाम लगभग पांच बजे मंदिर प्रांगण में वह तपस्वी वाले अवतार में नजर आए। रुद्राक्ष की माला धारण किए गांधी उस दौरान सफेद धोती और लाल रंग के अंगवस्त्र में थे।
मंदिर में नंदी हॉल से उन्होंने बाबा को दंडवत प्रणाम किया। वह गर्भ गृह में भी गए, जहां लगभग 13 मिनट तक उन्होंने बाबा की उपासना की। राहुल ने इस दौरान शिवलिंग पर बेल पत्र, गुलाल और बाकी पूजा सामग्री के साथ दूध भी चढ़ाया और हाथ जोड़ कर उनके सामने प्रार्थना की। महाकाल के दरबार में राहुल जब पूजा कर रहे थे, तब बाकी कांग्रेस नेता नंदी हॉल में थे।
पूजा के बाद गर्भ गृह से बाहर आने के बाद गांधी ने बाहर नंदी की पूजा की और उनकी प्रतिमा के कान में कुछ कहा। वह नंदी (भगवान शिव का वाहन माने जाने वाले पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे। अनुष्ठान करने के बाद गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया था।
दरअसल, गांधी अपने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाकाल की नगरी में थे। उन्होंने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सारे अनुष्ठान किए, जबकि इस बीच पुजारियों ने उन्हें अंगवस्त्रम् भेंट किया था।
भारत जोड़ो यात्रा के 23 नवंबर को मध्य प्रदेश राज्य में प्रवेश करने के बाद गांधी ने राज्य में भगवान शिव के दूसरे ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन-पूजन किया। गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी फैमिली के सदस्यों ने शुक्रवार को खंडवा जिले के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर में 'मां नर्मदा' की आरती की थी। राहुल ने बाद में प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्जना की थी, जो देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

'गोली उन्होंने चलाई लेकिन धमाके हमने किए', 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवानों ने सुनाए शौर्य के किस्से

रेगिस्तान में कोणार्क कोर के जवानों से मिलने पहुंचे सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी, जमकर दी शाबाशी, बढ़ाया हौसला

सह-मालिक की गिरफ्तारी के बाद ED ने गुजरात समाचार के मुंबई परिसरों पर भी की छापेमारी

PK की पार्टी जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय सिंह, पूर्णिया से दो बार रह चुके हैं BJP के सांसद

'भारत को कोई धर्मशाला नहीं है, दुनियाभर के शरणार्थियों को नहीं रख सकते', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited