'मोदी की हत्या करने को...', बोले कांग्रेस नेता: वायरल VIDEO पर घिरे तो किया साफ- गांधी को मानता हूं, मेरा मतलब उनकी हार से था
PM Narendra Modi को लेकर Congress के Raja Pateria की इस टिप्पणी पर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इस बीच, म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कबीना मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के साथ कांग्रेस को सियासी तौर पर घेरा है।
म.प्र के पवई इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बयान देते हुए पार्टी नेता राजा पटेरिया।
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान की वजह से घिर गए हैं। बयान में उन्होंने कहा था कि मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। इस टिप्पणी से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह कुछ लोगों के सामने ये बातें कहते दिखाई दिए।
वायरल क्लिप में वह कहते नजर आए- मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हत्या इन द सेंस हराने का काम करना है।
देखते ही देखते यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोग उन्हें निशाने पर लेने लगे। हालांकि, विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई में कहा कि वह तो महात्मा गांधी को मानने वाले हैं। वह हत्या की बात नहीं कर सकते। बयान गलत तरीके से पेश किया गया, जबकि उनका मतलब मोदी को हराने से था।
पटेरिया ने पीएम को लेकर यह बयान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पन्ना जिले के पवई इलाके में दिया, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत कहा- कांग्रेस पीएम मोदी का जमीन पर मुकाबला और सामना नहीं कर पा रही है, इसलिए कांग्रेस नेता उन्हें मारने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस का असल चेहरा बाहर निकल कर सामने आ गया है।
वहीं, म.प्र के गृह, जेल, संसदीय और कानूनी मामलों के मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान पर समूची कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- यह इटली की कांग्रेस पार्टी है। देखें, उन्होंने और क्या कहा?:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited