MP: हादसे में टूटा पैर, प्लास्ट की जगह डॉक्टर ने बांध दिया गत्ता, मंत्री बोले- मामले की करो जांच

भिंड के प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जे.एस राजपूत ने मामले को दबाने का प्रयास करते हुए कहा, ‘‘प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण इस तरह का तरीका अपनाकर जिला अस्पताल भेज दिया जाता है। यह तरीका सही है, गलत नहीं है।’’

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को सड़क हादसे में एक शख्स का पैट टूट गया। आनन-फानन वह एक चिकित्सक के पास पहुंचा तो उसने प्लास्टर करने की बजाय कथित तौर पर कागज का गत्ता लगाकर पैर पर पट्टी कर दी। यह मामला जिले के रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, पूरन सिंह (50) का मिहोना थाना क्षेत्र के अन्तियन के पुरा गांव में सड़क हादसे में शनिवार को उस समय पैर टूट गया था। वह तब अपनी मोटरसाकिल से बहनोई प्रदीप के साथ अपने घर लौट रहा था। इसके बाद उसे रौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से लाया गया था।

संबंधित खबरें

घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी हुए सिंह के पैर में कागज का गत्ता लगाकर पट्टी करने के बाद उन्हें भिंड जिला के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वह इसके बाद वहां पहुंच तो गत्ता लगा देख जिला अस्पताल के डॉक्टर दंग रह गए। उन्होंने आनन-फानन में गत्ता हटाकर उसके पैर में प्लास्टर किया और फिर अस्पताल में भर्ती कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed