MP Election 2023: कमलनाथ का छिंदवाड़ा 'चक्रव्यूह', जहां अपराजेय रही है कांग्रेस; कॉरपोरेट तरीके से होता है काम

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस की ओर से कमलनाथ का चेहरा ही फाइनल दिख रहा है। यही कारण है कि बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ और उनका इलाका छिंदवाड़ा है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस अपराजेय रही है, हालांकि इस बार बीजेपी इस इलाके में जीत के लिए फिर से पूरी जोर लगाती दिख रही है।

छिंदवाड़ा में अपराजेय रहे हैं कांग्रेस के कमलनाथ

MP Election 2023: महाभारत में एक प्रसंग है, जब गुरु द्रोण हस्तिनापुर के अपने शिष्यों से गुरु दक्षिणा में राजा द्रुपद की हार मांग लेते हैं, पहले कौरव राजकुमार जाते हैं, बंधक बना लिए जाते हैं, फिर पांडव जााते हैं और युद्ध में द्रुपद को हरा देते हैं। इसी युद्ध के दौरान द्रुपद का एक फेमस डायलॉग है- ये राजा द्रुपद का चक्रव्यूह है, इसे तोड़ना किसी के बस की बात नहीं...। कुछ ही ऐसी ही कहानी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) की लगती है, जहां कांग्रेस के कमलनाथ (Kamalnath) मॉडल के सामने विरोधियों की हर रणनीति फेल होती दिखी है। यहां 1997 के उपचुनाव को छोड़कर कांग्रेस कभी नहीं हारी है।

अपराजेय कमलनाथ एण्ड फैमिली

मध्यप्रदेश में स्थित छिंदवाड़ा पूरे देश के लिए एक सही मायने में मॉडल की तरह ही है। यह सीट कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ और उनके परिवार के लिए जानी जाती है। यहां से खुद कमलनाथ, उनकी पत्नी अलका नाथ और बेटे नकुल कमलनाथ जीत कर सांसद बन चुके हैं। मोदी लहर में कांग्रेस के कई धुरंधरों की सीट पर बीजेपी ने विजय का पताका फहराया था, यहां तक कि राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव हार गए थे, लेकिन पिछली बार भी कमलनाथ का चक्रव्यूह तोड़ने में बीजेपी असफल ही रही थी।

End Of Feed