MP Election BJP Second List: भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 7 सांसदों के भी नाम शामिल

MP Election BJP Second List: इस लिस्ट में सात सांसदों के नाम भी शामिल हैं। जिसमें तीन अभी केंद्रीय मंत्री भी हैं। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

bjp mp bjp list

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

MP Election BJP Second List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कुछ सांसदों के नाम भी शामिल हैं। जिसमें तीन अभी केंद्रीय मंत्री भी हैं। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

कौन-कौन से सांसद

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में सात सांसदों को भी मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतारा गया है। जिसमें से प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, उदय प्रताप सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक के नाम लिस्ट में शामिल हैं।

तीन केंद्रीय मंत्री भी

इन सांसदों में से तीन केंद्रीय मंत्री भी हैं। प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते वर्तमान समय में केंद्र में मंत्री हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय को भी जगह मिली है। विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से 2018 में इंदौर-3 सीट से जीते उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम हो गई है क्योंकि भाजपा आम तौर पर चुनाव में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है।

कहां-कहां से मिली टिकट

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, पार्टी सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास से, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंगपुर से और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्ट में भी 39 नाम

इससे पहले भाजपा ने 17 अगस्त को एमपी चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा ने अब मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 76 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव का हाल

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को 109 सीट मिली थी। हालांकि, कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी। मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान के नये कार्यकाल के साथ भाजपा सत्ता में लौटी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited