MP चुनाव के लिए टोटका? बागेश्वर वाले बाबा के दर पर बेटे को ले पहुंचे कांग्रेसी कमलनाथ, लोग बोले- देव भी न बचाएंगे

Madhya Pradesh Elections: वैसे, राजनीतिक जानकारों की मानें तो उन्होंने हनुमान के रास्ते बीजेपी का हार्डकोर हिंदुत्व के मोर्चे वाला भगवा प्लान हैक करने की कोशिश की है। समझा जा सकता है कि वहां मौजूदगी दर्ज करा वह हिंदू वोटरों को लुभाना चाहते हैं।

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर धाम वाले आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा में पहुंचे। शनिवार (पांच अगस्त, 2023) को सूबे के छिंदवाड़ा में हुए कार्यक्रम में वह इस दौरान सांसद बेटे नकुल कमलनाथ को लेकर भी पहुंचे थे। प्रोग्राम में दोनों महाराज के पास मंच पर भी गए थे और वहां से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

ध्यान देने वाली बात है कि कमलनाथ बाबा के दर पर ऐसे वक्त पर हाजिरी लगाने पहुंचे जब सूबे में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कुछ लोग कहने लगे कि कहीं यह कमलनाथ का चुनाव जीतने के लिए कोई टोटका आदि तो नहीं है। वैसे, राजनीतिक जानकारों की मानें तो उन्होंने हनुमान के रास्ते बीजेपी का हार्डकोर हिंदुत्व के मोर्चे वाला भगवा प्लान हैक करने की कोशिश की है। समझा जा सकता है कि वहां मौजूदगी दर्ज करा वह हिंदू वोटरों को लुभाना चाहते हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर कमलनाथ और उनके बेटे की धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मौजूदगी से जुड़ी वीडियो क्लिप्स और तस्वीरें आई तो लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर @Anubhav_Himself ने लिखा कि अब देव भी न बचा पाएंगे। @HarHarshiva ने कहा कि कमलनाथ चुनावी हिंदू हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited