Morena : मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 4 की मौत, 3 मंजिला इमारत गिरी

Explosion in firecracker factory in Morena : मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। घटनास्थल पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं। वहां राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने हालांकि बताया कि इस विस्फोट में तीन लोगों की मोत हुई है और एक व्यक्ति लापता है।

मुरैना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट।

Morena : मध्य प्रदेश के मुरैना में गुरुवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि इमारत में पटाखा बना रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरा मच गई। लोग बदहवास होकर इधर-ऊधर भागने लगे। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। घटनास्थल पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं। वहां राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने हालांकि बताया कि इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति लापता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

यह घटना मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed