FB पर Live आ बोला युवक- फर्जी दहेज केस में फंसा रहे ससुराली, दे रहा हूं जान...और फिर पी गया मच्छर मारने वाली दवा

कोली लाइव वीडियो में जब दवा पी रहा था, तब उसने पत्नी भावना, ससुर दिनेश, ममता, मामा ससुर गोपाल, चाचा ससुर राहुल और पत्नी के भाई चंदन पर आरोप लगाए। उसने दावा किया कि ये सभी लोग उसे झूठे दहेज के केस में फंसाना चाहते हैं।

ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने मच्छर मारने वाली दवा पी ली। रोचक बात है कि वह इस दौरान फेसबुक पर लाइव था और उसने आरोप लगाया कि उसे दहेज के फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नौकरीकला में युवक पहले फेसबुक पर लाइव आया था। इस दौरान उसने मच्छर मारने वाली जहरीली दवा पी ली।

End Of Feed