'ऋचा चड्ढा जी, ये सेना है, सिनेमा नहीं; रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर करना सीखो', कानूनी एक्शन की तैयारी में MP सरकार
Richa Chadha Latest News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गलवान घाटी झड़प पर टिप्पणी को लेकर ऋचा चड्ढा की आलोचना की है। उन्होने कहा है कि ऋचा चड्ढा के बयान से राष्ट्रभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उनकी सरकार अब इस मामले में कानून सलाह ले रही है।
ऋचा चड्ढा के बयान पर एक्शन लेने की तैयारी में एमपी सरकार
New Delhi: सेना (Army) के खिलाफ विवादित बयान देनी वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ऋचा के बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उनका बयान लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है। नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा क मेरे पास ऋचा चड्ढा के खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।
रील और रियल लाइफ में होता है फर्क
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'ऋचा चड्ढा जी, ये सेना है, सिनेमा नहीं, रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना की टिप्पणी देश के राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है। कभी माइनस 45, माइनस 40 या माइनस 30 के टेंपरेचर में रहकर तो दिखाओ। तब सेना का श्रम और बलिदान नजर आएगा। वो लू के थपेड़े और माइनस 45 में रहकर तो दिखाओ तब समझ में आएगा। आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों के मन को पीड़ा हुई है। श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए आपकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला। ये आपकी टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है, मैंने पुलिस से कानूनी विशेषज्ञों की राय लेने को कहा है। सेना और सिनेमा में फर्क करना सीखो आप'
लगातार हो रही है आलोचना
आपको बता दें कि घाटी झड़प पर टिप्पणी को लेकर ऋचा चड्ढा ने विवादित बयान दिया था जिसकी हर कोई आलोचना कर रहा है। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, के के मेनन, अक्षय कुमार और रणवीर शौरी जैसे अभिनेताओं ने ऋचा चड्ढा की आलोचना की है। अनुपम खेर (67) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चड्ढा के पोस्ट का स्क्रीन शॉट साझा किया और इसे 'शर्मनाक' बताया। खेर ने ट्वीट किया, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।’
दिया था ये बयान
दरअसल सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सरकार के आदेश की प्रतीक्षा है। चड्ढा ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया था, ‘गलवान नमस्ते कर रहा है।’ अभिनेत्री ने हालांकि अपना ट्वीट बाद में हटा लिया और माफी मांग ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited