'ऋचा चड्ढा जी, ये सेना है, सिनेमा नहीं; रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर करना सीखो', कानूनी एक्शन की तैयारी में MP सरकार

Richa Chadha Latest News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गलवान घाटी झड़प पर टिप्पणी को लेकर ऋचा चड्ढा की आलोचना की है। उन्होने कहा है कि ऋचा चड्ढा के बयान से राष्ट्रभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उनकी सरकार अब इस मामले में कानून सलाह ले रही है।

ऋचा चड्ढा के बयान पर एक्शन लेने की तैयारी में एमपी सरकार

New Delhi: सेना (Army) के खिलाफ विवादित बयान देनी वाली फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ऋचा के बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उनका बयान लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है। नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा क मेरे पास ऋचा चड्ढा के खिलाफ़ शिकायत आई है। उचित कार्रवाई को लेकर हम कानून विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

रील और रियल लाइफ में होता है फर्क

संबंधित खबरें

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'ऋचा चड्ढा जी, ये सेना है, सिनेमा नहीं, रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना की टिप्पणी देश के राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है। कभी माइनस 45, माइनस 40 या माइनस 30 के टेंपरेचर में रहकर तो दिखाओ। तब सेना का श्रम और बलिदान नजर आएगा। वो लू के थपेड़े और माइनस 45 में रहकर तो दिखाओ तब समझ में आएगा। आपके बयान से अनेक राष्ट्रभक्तों के मन को पीड़ा हुई है। श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए आपकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला। ये आपकी टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है, मैंने पुलिस से कानूनी विशेषज्ञों की राय लेने को कहा है। सेना और सिनेमा में फर्क करना सीखो आप'

संबंधित खबरें
End Of Feed