Mukhtar Ansari: आज होगा माफिया मुख्तार अंसारी की किस्मत का फैसला, 15 साल पुराने मामले में मिलेगा 'न्याय'

Mukhtar Ansari: कृष्णानंद राय मुहम्मदाबाद से विधायक थे। कृष्णानंद राय की हत्या 29 जून 2005 को हुई थी। इस हमले में उनके छह साथी भी मारे गए थे। तब हत्यारों ने 400 राउंड गोलियां चलाईं थी। घटना के बाद पोस्टमॉर्टम के दौरान राय के शरीर से 67 गोलियां निकाली गईं।

मुख्तार अंसारी पर आज आएगा फैसला

Mukhtar Ansari: यूपी के दो माफिया डॉन जो बाद में नेता बने और आंतक का पर्याय भी। एक अतीक अहमद और दूसरा मुख्तार अंसारी। अतीक अहमद मारा जा चुका है और मुख्तार अंसारी की किस्मत का फैसला शनिवार यानि कि आज 29 अप्रैल को आने वाला है।

क्या है मामला

अतीक अहमद पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसपर आज फैसला आना है। साल 2007 में मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस केस में 2005 कृष्णानंद राय मर्डर केस और नंद किशोर रुंगटा अपहरण मामले को आधार बनाया गया था। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाने वाली है।

आने वाला था पहले ही फैसला

End Of Feed