Mama Ka Ghar Video:पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अपने बंगले का नाम रखा 'मामा का घर', की ये भावुक अपील

Shivraj Singh Chouhan Mama Ka Ghar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने बंगले का नाम 'मामा का घर' रखा है, उन्हें मध्य प्रदेश की जनता 'मामा' नाम से बुलाती है।

Mama Ka Ghar in MP: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी लोगों के बीच खासी है, उन्हें मध्य प्रदेश की जनता 'मामा' नाम से बुलाती है, इसको लेकर उन्होंने अपने आवास को आम जनता के लिए खोल दिया है और उसे 'मामा का घर' नाम (Mama Ka Ghar) दिया।

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान का देशी अंदाज, खेतों में दौड़ाते दिखे ट्रैक्टर

पूर्व सीएम का लोगों से काफी जुड़ाव है, पूर्व सीएम चौहान ने लिखा, जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है...

शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है लेकिन मामा का घर तो मामा का घर है, आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।

शिवराज सिंह चौहान के घर का पता बदल गया है

गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर का पता बदल गया है, उन्होंने अपना पुराना आवास खाली कर दिया है और अब नए घर में शिफ्ट हुए हैं,करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने अपना मुख्यमंत्री आवास खाली किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited