MBBS अब Hindi Medium में: सरकार ने 'सिस्टम' कर दिया तैयार, HM शाह देंगे सौगात; जानें- क्या मिलेगी सहूलियत?

MBBS in Hindi Medium: वैसे, यह कार्यक्रम ऐसे समय पर प्रस्तावित है, जब दो दक्षिण भारतीय सूबों के सीएम ने हिंदी भाषी राज्यों और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रमुख संस्थानों में शिक्षा के माध्यम के तौर पर हिंदी को नियोजित करने के एक कथित कदम (आधिकारिक भाषा के लिए बनी संसदीय कमेटी, जिसके अध्यक्ष अमित शाह हैं) के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

MBBS in Hindi Medium: बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की पढ़ाई अब आप हिंदी माध्यम से कर सकेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके सिलेबस की किताबें हिंदी में आने वाली हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर, 2022 को मध्य प्रदेश के भोपाल में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर पाठ्यक्रम की हिंदी किताबों को लॉन्च करेंगे।

संबंधित खबरें

अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल हिंदी माध्यम का विकल्प सिर्फ म.प्र में मिलेगा और वहां यह चीज होने के साथ यह भारत का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां हिंदी में मेडिकल शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित खबरें

राज्य के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल फिजियोलॉजी, एनाटॉमी की किताबों के हिंदी वर्जन को लेकर बताया कि इन्हें पिछले आठ से नौ महीनों में 97 डॉक्टरों की कमेटी ने मिलकर तैयार किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed