MP Police : महिला थाना प्रभारी की शर्मनाक करतूत, CM हेल्‍पलाइन में शिकायत करने पर फरियादी को जूतियों से पीटा

MP Police : मुरैना से करीब 22 किलोमीटर दूर सिहौनियां थाना क्षेत्र के ग्राम मातापुरा का ये मामला है। जहां पर धर्मेंद्र तोमर नामक युवक के साथ पूरी घटना घटित हुई। थाने में ले जाकर उसे महिला थाना प्रभारी रूबी तोमर ने बुरी तरह से पीटा।

एमपी पुलिस।

MP Police : प्राय: शासन-प्रशासन द्वारा ऐसा कहा जाता है कि, पुलिस जनता की मदद के लिए होती है। लेकिन क्‍या हो अगर वही पुलिस जनता की सहायता करने के बजाय उन्‍हें ही जूतों से पीटने लगे। जी हां, ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है मध्‍य प्रदेश से जहां पर चंबल पुलिस की शिकायत CM हेल्पलाइन पर करना युवक को महंगा पड़ गया। जैसे ही इस बात की भनक पुलिस को लगी तो थाने की महिला प्रभारी ने युवक को लॉकअप में बंद कर उसकी मां के सामने जूतियों बर्बरतापूर्वक पीटा। पिटाई के कारण उसके शरीर पर निशान बन गए। अब उस युवक की हालत ऐसी है कि उसे चलने के लिए लाठी का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अपने बचाव के लिए पुलिस ने जबरन युवक से कबूल कराया कि, उसने झूठी शिकायत दर्ज कराई है।

ये है पूरा मामला

मुरैना से करीब 22 किलोमीटर दूर सिहौनियां थाना क्षेत्र के ग्राम मातापुरा का ये मामला है। जहां पर धर्मेंद्र तोमर नामक युवक के साथ पूरी घटना घटित हुई। धर्मेंद्र ने बताया कि उनका पड़ोसी प्रमोद तोमर पुलिस का खबरी है। विगत 22 मई को उनके (धर्मेंद्र तोमर) घर के पीछे बने हिस्से में प्रमोद पत्‍थर गाढ़ रहा था, तभी 10 वर्षीय बेटे ने प्रमोद के बेटे से कहा कि, हमारी जगह पत्‍थर क्‍यों गाढ़ रहे हो, अपनी जगह लगाओ। इसी बात पर दोनों बच्‍चों के बीच बहस हो गई। अगली सुबह पुलिस वाले घर आ गए जिनमें आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेंद्र सिकरवार अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जबरन थाने ले गए और आरक्षक राहुल सिकरवार ने जेब में रखे पांच हजार रुपये भी लूट लिए।

लूट बात भी शिकायत में लिखी

धर्मेंद्र ने बताया कि, थाने जाने के बाद उसने कई बार पुलिस वालों बताया कि पूरा विवाद बच्‍चों के बीच हुआ, लेकिन उन्‍होंने उसकी एक न सुनी। काफी अभद्रता करने के बाद पुलिस वालों ने घर भेजा। जहां वापस आकर मैंने CM हेल्पलाइन में सिहौनियां थाना पुलिस के खिलाफ अपने शिकायत दर्ज कर दी। उसमें मैंने लिखा कि, 'कोई FIR न होने के बावजूद पुलिस मुझे घर से उठा ले गई और आरक्षक ने पांच हजार रुपए लूट लिए।' वहीं इसकी जानकारी जैसे ही प्रमोद को लगी तो उसने शिकायत वापस लेने की धमकी दी जिस पर मैंने मना कर दिया।

End Of Feed